Amit Bhadana Life Story and Success Story

Amit Bhadana Life Story and Success Story

दोस्तों आप सब ने Amit Bhadana की यूट्यूब, फेसबुक, और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पे वीडियोस तो खूब देखी होंगी लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे है जो अमित की सफलता और उसके पीछे छिपी हुई मेहनत के बारे में जानते है |
तो चलिए आज इस पोस्ट के जरिये हम अमित भड़ाना की सफलता और उसके पीछे छिपी मेहनत के बारे में विस्तार से जानते है |

Amit Bhadana Success Story in Hindi

Amit Bhadana का जन्म 7th september 1994 को नरेंद्र भड़ाना और मुनीश जी के यहाँ पर दिल्ली के एक गाँव जोहरीपुर में हुआ था | बचपन से ही अमित पढ़ाई में बेहतर थे और हमेशा क्लास में सबसे आगे रहते थे | अमित को दूसरे बच्चो को हँसाना बहुत अच्छा लगता था | उन्होंने स्कूल की पढ़ाई व् ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद लॉ में एडमिशन लिया | जब उनकी फर्स्ट ईयर की छुट्टी शुरू हुई तब उन्होंने मजाक मजाक में अपने मोबाइल से एक वीडियो को डबेड करके फेसबुक पर अपलोड कर दी, जब उन्होंने बहुत दिनों बाद फेसबुक ओपन किया तो उन्होंने देखा की उस वीडियो पे बहुत से लाइक्स और काफी पॉजिटिव कमैंट्स आये हुए थे | ये सब देख के अमित के कुछ फ्रेंड्स ने उसे इसी प्रकार की कुछ और वीडियोस बनाने के लिए प्रेरित किया |
दोस्तों के कहने पर अमित ने कुछ और वीडियोस बनाई और अपने फेसबुक पेज पर अपलोड कर दी | इसी बीच उनकी वीडियोस काफी वायरल हो गयी और लोग अमित की आवाज की बहुत तारीफ़ करने लगे | तभी उन्होंने Boarder फिल्म की डबिंग वाली वीडियो बनाई जो की बहुत वायरल हो गयी और उस पर मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए | इतना अच्छा रिस्पांस देख के अमित को कुछ अलग प्रकार की वीडियोस बनाने में लग गए जो की लोग अपने परिवार के साथ बैठ के देख और सुन सके | पर अमित अपने चेहरे को वीडियो में दिखाने में कुछ हिचकिचा रहे थे, लेकिन जब अमित के दोस्तों ने उसका होंसला बढ़ाया तो वह राजी हो गया और दूसरे viners से कुछ अलग टाइप की वीडियोस बनाने में जुट गया | कुछ यूनिक करने के लिए उसने अपनी गुर्जरी भाषा का इस्तेमाल किया और गुर्जरी भाषा में वीडियो बना के फेसबुक पर अपलोड कर दी, जिसका की बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला |
पर जब कुछ समाज के लोगो ने अमित के इस काम के बारे में सुना तो उन्हें अच्छा नहीं लगा और कुछ समाज के लोग अमित से कहने लगे की इन वीडियोस में कुछ नहीं रखा अपनी पढ़ाई में मन लगा और सेटल हो जा | तब अमित के मन में भी काफी बाते चल रही थी पर उसने अपने मन में ठान लिया था की उसे अब वीडियोस ही बनाने है और इन्ही वीडियोस के दम्म में लोगो को हसाना है और खुशिया फैलानी है तब अमित ने अपने इस वीडियोस के काम को जारी रखा |
तब अमित ने अपनी पढ़ाई के साथ साथ वीडियोस पे भी ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया |
इसके बाद उन्होंने अपनी वाइन्स पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर दिया था |

अमित वीडियोस एडिटिंग से लेकर स्क्रिप्ट राइटिंग, डायलॉग्स खुद अकेले ही करते है | देखते ही देखते उनके फेसबुक पेज की ग्रोथ होने लगी | फेसबुक पेज के साथ साथ उन्होंने यूट्यूब पे भी अपने चैनल बनाया और वीडियोस डालने लगे | धीरे धीरे उसके वीडियोस पर मिलियन्स में व्यूज आने लगे और | उनके वीडियोस हिट होने का मैं कारण ही यही था की उनके वीडियोस गुर्जरी भाषा में और बहुत ही हंसी मजाक वाले होते थे | और जो वो डायलॉग्स बोलते थे आज का युथ तो उसका फैन बन चूका था और आजकल के बच्चो के मुंह पे तो उनके डायलॉग्स सूने को मिल जाएंगे | बच्चो से ले के बड़े बूढ़ो तक सभी अमित के आज fans है |

Most Viewed Amit Bhadana Videos

Types of People in a Bus – Amit Bhadana

Behan Bhai Ki School Life – Amit Bhadana

Subscribe Amit Bhadana on Youtube –
Amit Bhadana

Facebook – The Amit Bhadana

Hitesh Kumar Avatar
Hitesh Kumar

Hitesh Kumar

मैं Hitesh Kumar, डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत एक अनुभवी पेशेवर हूँ। डिजिटल दुनिया में रचा-बसाव के साथ-साथ मुझे लिखने का भी गहरा शौक है, यही वजह है कि मैं “Gossip Junction” का Founder और writer हूँ। गॉसिप जंक्शन पर मैं सिर्फ मनोरंजन की खबरें ही नहीं परोसता, बल्कि प्रेरणादायक कहानियां, सार्थक उद्धरण, दिलचस्प जीवनी, आधुनिक तकनीक और बहुत कुछ लिखकर पाठकों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराता हूँ।