CWG 2018 – श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप में दिलाया भारत को 12 वां गोल्ड

CWG 2018 – श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप में दिलाया भारत को 12 वां गोल्ड

भारत का ऑस्ट्रेलिया में जारी कामनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन सुनहरा प्रदर्शन जारी रहा | महिलाओं की डबल ट्रैप प्रतिस्पर्धा में भारतीय शूटर श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मैडल जीता | इसी के साथ ही भारत के कामनवेल्थ गेम्स में कुल 24 मैडल आ चुके है, जिसमे 12 गोल्ड, 4 सिल्वर, और 8 ब्रोंज मेडल शामिल है | वहीं पुरुषो की डबल ट्रैप प्रतिस्पर्धा में भारत के अंकुर मित्तल ने कुल 53 पॉइंट्स के साथ ब्रोंज मेडल मेडल प्राप्त किया |

वही भारतीय शूटर ओम प्रकाश मिथरवाल ने 50 मीटर एयर पिस्टल मेंस फाइनल प्रतिस्पर्धा में ब्रोंज मेडल जीता | ओम प्रकाश मिथरवाल ने 201 अंको के साथ ब्रोंज मेडल हासिल किया | वंही ऑस्ट्रेलिया के शूटर डेनियल रेपचोली ने गोल्ड मेडल जीता और 227.2 अंक प्राप्त किये | और बांग्लादेश के शकील अहमद ने 220.5 अंको के साथ सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा किया |
वंही 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीत चुके जीतू राय इस इवेंट में कुछ ख़ास नहीं कर पाए | भारत को इनसे बहुत सी उम्मीदे थी, पर वो इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और निराशा ही हाथ लगी | जीतू राय ने इस स्पर्धा में 105.0 अंक हासिल करके 8वें स्थान पर रहे | लेकिन इस से पहले ओम प्रकाश मिथरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रोंज मेडल पर कब्ज़ा जमाया था |

मेरीकॉम फाइनल में, मेडल पक्का
एमसी मेरीकॉम बॉक्सिंग की 45-48 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में फाइनल में पंहुच चुकी है | बता दे की मेरीकॉम पांच बार की विश्व चैंपियन रह चुकी है | उन्होंने सेमीफइनल में श्रीलंका की अनुशा दिलरुक्सी को 5-0 से मात दी और फाइनल में जगह बनाई | ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सुपरमॉम मेरीकॉम पहले कभी भी कामनवेल्थ गेम्स में पदक नहीं जीत पाई है |

कामनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहली बार जगह बनाते हुए उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है | अब सुपरमॉम मेरीकॉम पर देश की निगाहे टिकी हुई है | बता दें कि यह पहला मौका है, जब मैरी कॉम किसी भी कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल राउंड तक पहुंची है।

admin Avatar
Hitesh Kumar

Hitesh Kumar

मैं Hitesh Kumar, डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत एक अनुभवी पेशेवर हूँ। डिजिटल दुनिया में रचा-बसाव के साथ-साथ मुझे लिखने का भी गहरा शौक है, यही वजह है कि मैं “Gossip Junction” का Founder और writer हूँ। गॉसिप जंक्शन पर मैं सिर्फ मनोरंजन की खबरें ही नहीं परोसता, बल्कि प्रेरणादायक कहानियां, सार्थक उद्धरण, दिलचस्प जीवनी, आधुनिक तकनीक और बहुत कुछ लिखकर पाठकों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराता हूँ।