25+ Happy Diwali Wishes, Quotes in Hindi

Total
0
Shares
Happy diwali wishes
Happy Diwali – Gossip Junction

आज दिवाली के इस शुभ अवसर पर अपने मित्रों, रिश्तेदारों, और करीबी लोगों को बधाई सन्देश भेजें | आप भी यहां दिए गए संदेशों के जरिए दिवाली के बधाई संदेश अपनों,परिजनों ओर दोस्तों को भेजकर उन्हें दिवाली की शुभकामनायें दे सकते है। (Happy Diwali)

 

दीपावली की शुभ बेला में,
अपने मन का अन्धकार मिटाएं,
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं,
दीपों का ये त्योहार मनाएं।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं||

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूलकर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।
शुभ दिवाली ||

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये,
हर शहर लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे
हम दीप जलाएं !!
Happy दिवाली ||

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस दिवाली आप बहुत धनवान हों।
शुभ दीपावली ||

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
सोने-चांदी से भर जाए,
आपका घर-बार,
आपके जीवन में आए खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार ||

मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
दिवाली की शुभकामनाएं ||

इस दिवाली जलाना हजारों दीये,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना जरूर,
जो जले हमारी दोस्ती के लिए।
हैप्पी दिवाली 2021 ||

दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलाएंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन बहलाएंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खाएंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जाएंगे।
शुभ दिवाली ||

पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार
Happy Diwali ||

 

आपके घर में धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो।
Wish you a very Happy Diwali ||

दिवाली है रौशनी का त्योहार
लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दिवाली का प्यार
शुभ दिवाली 2021 ||

लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यपार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज मैं बनोगे सरताज,
ये ही कामना है हमारी आप के लिए…
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ ||

पल-पल सुनहरे फूल खिलें
कभी नहीं हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी यही शुभकामनाएँ ||

दिवाली की लाइट
करे सबको डिलाइट
पकड़ो मस्ती की फ्लाइट
और धूम मचाओ आल नाइट
HAPPY DIWALI 2021 ||

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें।
शुभ दिवाली ||

हर दुआ हो कुबूल,
न जाए कोई खाली,
लक्ष्मी माँ की कृपा रहे,
हो शुभ सबकी दिवाली।
आप सभी को दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं ||

आई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई ||

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से विद्या मिले
सरस्वती से दौलत मिले लक्ष्मी से प्यार मिले
सब से दिवाली के अवसर पर यही दुआ है
दिल से हैप्पी दिवाली ||

श्री राम जी आपके संसार में सुख की बरसात करें,
और दुखों का नाश करें
प्रेम की फुलझड़ी से आपका घर आंगन रौशन हो
आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ||

यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
धन और सुख की बरसात करें यह दिवाली,
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं||

तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुम्हे हमसे पहले बधाइयाँ न दे दे,
इसीलिए,
यह पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले हमने है भिजवाया
Happy Diwali… ||

इस शुभ अवसर को खुशी,
प्यार और शांति से भरा दिल के साथ मनाते हैं,
सौंदर्य और दिए की रौशनी,
अनंत ख़ुशी आपके जीवन और दिल को भर दे…
दीपावली मुबारक हो आपको ||

पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार… ||

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई ।।

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले
दिवाली मुबारक हो ||

रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाऐ
लिये साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐ
हर शेहर यूँ लगे मानो अयोधया हो आओ
हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ॥
॥ॐ॥दीपावली की शुभकामनाएँ ॥

 

दिवाली के इस शानदार मौके और मजेदार बनाना है तो दोस्तों के साथ जरूर Diwali wishes शेयर करे।

|| Happy Diwali ||

You May Also Like
Fitness Quotes in Hindi

Top 50 Fitness Quotes in Hindi

फिटनेस पर 50 प्रसिद्ध प्रेरक विचार “अगर आप फिट रहना चाहते हैं, तो आपको अपने शरीर का ख्याल रखना होगा ||1||” “If you want to be fit, you have to…
View Post
Saint kabir ke 100 famous dohe

संत कबीर दास के प्रसिद्ध 100+ दोहे | Kabir ke Dohe अर्थ सहित

Top Famous 100 Kabir ke Dohe – संत कबीर दास के प्रसिद्ध दोहे गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाँय, बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो मिलाय |1| अर्थ – गुरू…
View Post
Mahatma Gandhi Quotes in Hindi - Gossip Junction

Top 100+ Famous Freedom Fighter Mahatma Gandhi Quotes in Hindi | महात्मा गाँधी के अनमोल विचार

महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता और अहिंसा के प्रणेता थे। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अहिंसात्मक आंदोलन चलाया और भारत को स्वतंत्र कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांधी जी…
View Post