CWG 2018 – श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप में दिलाया भारत को 12 वां गोल्ड

CWG 2018 – श्रेयसी सिंह

भारत का ऑस्ट्रेलिया में जारी कामनवेल्थ गेम्स के 7वें दिन सुनहरा प्रदर्शन जारी रहा | महिलाओं की डबल ट्रैप प्रतिस्पर्धा में भारतीय शूटर श्रेयसी सिंह ने गोल्ड मैडल जीता | इसी के साथ ही भारत के कामनवेल्थ गेम्स में कुल 24 मैडल आ चुके है, जिसमे 12 गोल्ड, 4 सिल्वर, और 8 ब्रोंज मेडल शामिल है | वहीं पुरुषो की डबल ट्रैप प्रतिस्पर्धा में भारत के अंकुर मित्तल ने कुल 53 पॉइंट्स के साथ ब्रोंज मेडल मेडल प्राप्त किया |



वही भारतीय शूटर ओम प्रकाश मिथरवाल ने 50 मीटर एयर पिस्टल मेंस फाइनल प्रतिस्पर्धा में ब्रोंज मेडल जीता | ओम प्रकाश मिथरवाल ने 201 अंको के साथ ब्रोंज मेडल हासिल किया | वंही ऑस्ट्रेलिया के शूटर डेनियल रेपचोली ने गोल्ड मेडल जीता और 227.2 अंक प्राप्त किये | और बांग्लादेश के शकील अहमद ने 220.5 अंको के साथ सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा किया |
वंही 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीत चुके जीतू राय इस इवेंट में कुछ ख़ास नहीं कर पाए | भारत को इनसे बहुत सी उम्मीदे थी, पर वो इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और निराशा ही हाथ लगी | जीतू राय ने इस स्पर्धा में 105.0 अंक हासिल करके 8वें स्थान पर रहे | लेकिन इस से पहले ओम प्रकाश मिथरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ब्रोंज मेडल पर कब्ज़ा जमाया था |

मेरीकॉम फाइनल में, मेडल पक्का
एमसी मेरीकॉम बॉक्सिंग की 45-48 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में फाइनल में पंहुच चुकी है | बता दे की मेरीकॉम पांच बार की विश्व चैंपियन रह चुकी है | उन्होंने सेमीफइनल में श्रीलंका की अनुशा दिलरुक्सी को 5-0 से मात दी और फाइनल में जगह बनाई | ओलंपिक कांस्य पदक विजेता सुपरमॉम मेरीकॉम पहले कभी भी कामनवेल्थ गेम्स में पदक नहीं जीत पाई है |



कामनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहली बार जगह बनाते हुए उन्होंने अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है | अब सुपरमॉम मेरीकॉम पर देश की निगाहे टिकी हुई है | बता दें कि यह पहला मौका है, जब मैरी कॉम किसी भी कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल राउंड तक पहुंची है।