Maggi Pizza Recipe in Hindi | मैगी पिज़्ज़ा रेसिपी हिंदी में

Maggi Pizza Recipe in Hindi | मैगी पिज़्ज़ा रेसिपी हिंदी में

मैगी पिज़्ज़ा रेसिपी हिंदी में 

मैगी और पिज़्ज़ा तो सबको पसंद है, खासकर कि बच्चो को इन्हे खाने में बहुत मजा आता है इसलिए आज मैं खासकर बच्चो के लिए मैगी पिज़्ज़ा रेसिपी लाया हूँ | मेरी इस रेसिपी में पिज़्ज़ा और मैगी का स्वाद दोनों एक साथ आपको मिलेंगे | तो आइये अब शुरू करते है :-

Maggi Pizza बनाने के लिए सामग्री

1 पैकेट मैगी, एक छोटा चम्मच कॉर्नफ्लोर, एक शिमला मिर्च कटी हुई, एक प्याज कटी हुई, एक बड़ा चम्मच ओलिव या फिर टमाटर कटे हुए, 2 छोटा चम्मच तेल, 2 बड़ी स्लाइस प्लेन चीज, एक बड़ा चम्मच मोजरेला चीज, 2 बड़ा चम्मच कैचअप टोमैटो सॉस, एक छोटा चम्मच मिक्स हर्ब्स |

Maggi Pizza बनाने की विधि

  1. सबसे पहले मैगी बना लें |
  2. इसमें एक चम्मच कॉर्नफ्लोर में एक चम्मच पानी मिलाएं और इसे मैगी में डाल दें |
  3. फिर मैगी को एक पॉलिथीन में निकालकर गोल आकार में फैलाकर बेल लें | इसे पॉलीथिन में लपेट कर 10 मिनट के लिए फ्रीज़र में रख दें |
  4. अब एक पैन में तेल डालें और इसमें प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च को तेज आंच पर भूनकर निकाल लें |
  5. अब इसी पैन में एक चम्मच तेल डालकर माध्यम आंच पर रखें, जब तेल गर्म हो जाये तो फ्रीज़र से मैगी निकाल कर और इसकी पॉलीथिन हटाकर इसे पैन में दोनों तरफ से हल्का फ्राई कर लें | ध्यान रखें, मैगी की चपाती टूटे नहीं |
  6. अब मैगी पर चीज स्लाइस रखें | फिर इसके ऊपर कैचअप डालकर फैला लें | अब प्याज, शिमला मिर्च और ऑलिव्स डालें |
  7. ऊपर से मोजरेला चीज डालकर मिक्स हर्ब्स छिडक कर पैन को ढक्कन से ढककर 2 मिनट तक पकाकर आंच को बंद कर दें |

आपका मैगी पिज़्ज़ा तैयार है | इसे गर्मागर्म सर्व करें |

अगर आपको हमारी रेसिपी अच्छी लगे तो कमेंट कर के जरूर बताएं | अगर आप के पास भी कोई अलग प्रकार की रेसिपी है तो जो की हेल्थी हो तो हमें जरूर बताएं | हम आपकी रेसिपी को हमारी वेबसाइट पर शेयर करेंगे |

धन्यवाद |

admin Avatar
Hitesh Kumar

Hitesh Kumar

मैं Hitesh Kumar, डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत एक अनुभवी पेशेवर हूँ। डिजिटल दुनिया में रचा-बसाव के साथ-साथ मुझे लिखने का भी गहरा शौक है, यही वजह है कि मैं “Gossip Junction” का Founder और writer हूँ। गॉसिप जंक्शन पर मैं सिर्फ मनोरंजन की खबरें ही नहीं परोसता, बल्कि प्रेरणादायक कहानियां, सार्थक उद्धरण, दिलचस्प जीवनी, आधुनिक तकनीक और बहुत कुछ लिखकर पाठकों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराता हूँ।