PM Modi Mann Ki Baat – Do Gaj Duri Bahut Hai Jaruri

Photo of author

By admin

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात के 64वें संस्करण में Covid वारियर्स के नाम से एक वेबसाइट लांच की है जो की कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मददगार साबित होगी | प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मन की बात में ये भी कहा की दो गज की दुरी बहुत है जरुरी | अगर आप दो गज की दुरी का फार्मूला अपना लेंगे तो कोरोना जैसी भयानक बीमारी से बच सकते है |

पीएम ने मन की बात में कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों, मैं पूरी नम्रतापूर्वक, बहुत ही आदर सम्मान के साथ, आज पुरे भारतवर्ष के 130 करोड़ देशवासियों की भावना को सर झुका के नमन करता हूँ | आप, अपनी भावना के अनुरूप, इस संकट के समय अपनी रूचि के हिसाब से, अपने समय के अनुसार, कुछ कर सके, या फिर करना चाहते हों, इसके लिए भारत सरकार ने एक डिजिटल प्लैटफॉर्म भी तैयार किया है । यह प्लैटफॉर्म है – ” http://covidwarriors.gov.in. ”

इस प्लेटफार्म के जरिये भारत सरकार ने Covid warriors को एक दूसरे से जोड़ दिया है | Covid वारियर्स के माध्यम से अभी तक 1.25 करोड़ लोग बहुत ही काम समय में जुड़ चुके है | इस प्लेटफार्म पर सभी डॉक्टर्स, नर्सेज, आशा वर्कर्स, NSS और NCC के हमारे सभी warriors की जानकारी मौजूद है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी इस मन की बात में देश में सबसे अपील करते हुए कहा है की आप भी इस डिजिटल प्लेटफार्म से जुड़कर अपने देश की सेवा का सौभाग्य पा सकते है और आप भी कोविद वारियर्स बन सकते है |

किसान देश की शान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की किसानों की इस मुश्किल घडी में भी कड़ी मेहनत के कारण हम सब अन्न से वंचित नहीं है | हमारे पास अन्न का भण्डार है | हम उनका भी सम्मान करते है |

पीएम मोदी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक इस लड़ाई का भागीदार है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है। आज पूरा भारत देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ पॉजिटिव दिशा में आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार कोरोना से युद्ध लड़ रहा है। कुछ लोग घर का किराया माफ कर रहे हैं, कुछ मजदूर जो स्कूल में क्वारंटाइन में हैं, वे क्वारंटाइन खत्म होने के बाद से स्कूल आदि की सफाई कर रहे हैं उसे रंग कर रहे है |