चार पैसे कमाना क्यों जरूरी है ? | Why is it Important to Earn 4 Paise

Photo of author

By admin

4 पैसे क्यों जरूरी है?

बचपन में कभी आप बुजुर्गों के पास बैठे हो तो उन बुजुर्गों से एक कहानी या फिर पते की बात जरूर सुनी होगी कि…

इंसान चार पैसे कमाने के लिए मेहनत करता है या बेटा कुछ काम करोगे तो चार पैसे घर में आएँगे या आज चार पैसे होते तो कोई ऐसे ना बोलता,

आदि-आदि ऐसी बहुत सी बातें हम अक्सर सुनते थे।

आख़िर क्यों चाहिए ये चार पैसे और चार ही क्यों तीन या पाँच क्यों नहीं ?

तीन पैसों में क्या कमी हो जायेगी या पाँच से क्या बढ़ जायेगा?

आइये…

समझते हैं कि इन चार पैसों का क्या करना है?

◆ पहला पैसा खाना है।

◆ दूसरे पैसे से पिछला क़र्ज़ उतारना है।

◆ तीसरे पैसे का आगे क़र्ज़ देना है और…

◆ चौथे पैसे को कुएं में डालना है।

Read Also: Education Quotes in Hindi

4 पैसे क्यों जरूरी है? 4 पैसों का रहस्य…

4 पैसे क्यों जरूरी है? – खाना

अर्थात अपना तथा अपने परिवार पत्नी, बच्चों का भरण-पोषण करना, पेट भरने के लिए।

4 पैसे क्यों जरूरी है? – पिछला क़र्ज़ उतारना

अपने माता-पिता की सेवा के लिए उनके द्वारा किए गये हमारे पालन-पोषण क़र्ज़ उतारने के लिए।

4 पैसे क्यों जरूरी है? आगे क़र्ज़ देना

सन्तान को पढ़ा-लिखा कर क़ाबिल बनाने के लिए ताकि आगे वृद्धावस्था में वे आपका ख़्याल रख सके।

4 पैसे क्यों जरूरी है? कुएं में डालने के लिए

अर्थात शुभ कार्य करने के लिए दान, सन्त सेवा, असहायों की सहायता करने के लिए, यानि निष्काम सेवा करना, क्योंकि हमारे द्वारा किए गये इन्ही शुभ कर्मों का फल हमें इस जीवन के बाद मिलने वाला है।

इन कार्यों के लिए हमें चार पैसों की ज़रूरत पड़ती है, यदि तीन पैसे रह गए तो कार्य पूरे नहीं होंगे और पाँचवे पैसे की ज़रूरत ही नहीं है।

यही है 4 पैसों का गणित…