Health Benefits of Mango Leaves

Health Benefits of Mango Leaves

शुगर से निजात दिलाएगा आम का पत्ता, जानिए इसके जबरदस्त फायदे – Health Benefits of Mango Leaves

आइये जानते है की आम की पत्तियां कौन-कौन से रोगो से निजात दिला सकता है |

    • शुगर  आपने आम के फायदे के बारे में तो बहुत सुना होगा, क्या आप आम के पत्तो के फायदों के बारे में जानते है | आम के पत्तो के भी बहुत जबरदस्त फायदे है | तो आइये जानते है कैसे आम के पत्तो के प्रयोग से शुगर से निजात पा सकते है | सबसे पहले आम की पत्तियों को अच्छी तरह से सुखाकर उसका पाउडर बना लें | रोजाना इस पाउडर को एक चम्मच खाने से बहुत ही जल्द शुगर जैसी गंभीर बीमारी से निजात पा सकते है |
    • ब्लड प्रेशर – आजकल लगभग हर व्यक्ति ब्लड प्रेशर जैसी बीमारी से ग्रसित है, यह बहुत ही गंभीर बीमारी है | इससे निजात पाने के लिए आम की पत्तियों का प्रयोग किया जाता है | ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए आम के पत्तो को सबसे पहले उबाल लें और नहाते समय इसे पानी में मिलकर नहाने से आपको ब्लड प्रेशर से निजात मिलेगी |
    • अस्थमा – अगर आपको अस्थमा की दिक्कत है तो आम की पत्तियों का काढ़ा बना कर पिएं। इस समस्या से बहुत ही जल्द निजात मिलेगी।
    • पथरी – अगर आपके किडनी में पथरी है तो आम की पत्तियों के पाउडर का रोजाना सेवन करे | इसके रोजाना सेवन से ये पथरी को शरीर से बाहर निकाल देता है|
    • हिचकी – आम के पत्तो का प्रयोग हिचकी जैसी समस्या से निजात दिलाने में सहायक है | अगर आपको बहुत समय से हिचकी आ रही है और बंद होने का नाम ही नहीं लें रही है तो आम के पत्तो को उबालकर उसके पानी से गरारे करें |
    • जल जाने पर – अगर आप आग से जल गए है तो आम के पत्तो को जलाकर उसकी राख बना लें और उसे अपने घाव पर लगाए | बहुत ही जल्द आराम मिलेगा |
admin Avatar
Hitesh Kumar

Hitesh Kumar

मैं Hitesh Kumar, डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत एक अनुभवी पेशेवर हूँ। डिजिटल दुनिया में रचा-बसाव के साथ-साथ मुझे लिखने का भी गहरा शौक है, यही वजह है कि मैं “Gossip Junction” का Founder और writer हूँ। गॉसिप जंक्शन पर मैं सिर्फ मनोरंजन की खबरें ही नहीं परोसता, बल्कि प्रेरणादायक कहानियां, सार्थक उद्धरण, दिलचस्प जीवनी, आधुनिक तकनीक और बहुत कुछ लिखकर पाठकों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराता हूँ।