Warren Buffett – The Money Magnet Inspirational Story in Hindi

Warren Buffet - Inspirational Story in Hindi

वारेन बुफे (Warren Buffett) को आज कौन नहीं जानता, ये नाम आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है | दुनिया वारेन बुफे को आज मनी मैगनेट, शेयर मार्किट का बादशाह, बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) और वाल स्ट्रीट के जादूगर के नाम से भी जाना जाता है | दुनिया में आज ऐसा कोई भी देश नहीं है जहां पर वारेन बुफे के नाम की चर्चा न होती हो |

आज वारेन बुफे जैसे सामान्य से दिखने वाले व्यक्ति को देखकर कही से भी नहीं लगता की वह दुनिया का तीसरा और अमेरिका का दूसरा सबसे अमीर आदमी है  |आपको जानकार बहुत हैरानी होगी की वारेन बुफे अमीर होने की वजह से इतने प्रसिद्ध नहीं है, जितने की वो हमेशा से दूसरे लोगो की हेल्प करने और अपने कमाए हुए पैसो का 85% हिस्सा दान में देने के कारण चर्चा में रहते है | बफे ने अपनी कुल संपति का 85% हिस्सा Bill Gates की Bill & Melinda Gates Foundation को दान मैं देकर इतिहास रच दिया ओर दुनिया का सबसे बड़े दानवीर बन गए | यही कारण है कि उन्हें आज दुनिया में मनी मैगनेट (Money Magnet) के नाम से जाना जाता है |




बुफे के पिता शेयर मार्किट में कारोबारी थे, अपने पिता के देखो देखि ही बचपन में ही अपने पिता के साथ शेयर मार्किट में अपनी शुरुआत की | बुफे ने 1943 में बहुत की कम उम्र में अपना पहला आयकर रिटर्न भरा था |

मात्र 13 वर्ष की उम्र में वारेन बुफे और उनके साथी ने मिलकर 25 अमेरिकन डॉलर में एक पिनबॉल मशीन खरीदी और उसे एक नाई की दुकान में हिस्सेदारी में रख दिया, देखते ही देखते ये कामयाब होने लगी और मात्र कुछ ही महीनों में तीन पिनबॉल मशीन खरीद डाली | और उन्हें अलग अलग नाई की दूकान में रख दिया |

20 वर्ष की उम्र में वारेन बुफे ने हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल में आवेदन किया, परन्तु आवेदन अस्वीकार कर दिया गया था | फिर वारेन बुफे ने कोलंबिया बिज़नेस स्कूल में प्रवेश लिया, और उन्हें वहां पर बेंजामिन ग्राहम और डेविड डोड मिले | अपने पिता के साथ-साथ उन्ही दोनों से वारेन बुफे ने शेयर मार्किट में निवेश के गुर सीखे थे |

वारेन बुफे ने दुनिया को सिखाया की आखिर यह महत्वपुर्ण नहीं होता कि आपने कितना पैसा कमाया बल्कि महत्वपूर्ण तो ये होता है कि आपने उस कमाए हुए पैसे को कहां पर निवेशित किया | उनके द्वारा कहा गया एक वाक्य बहुत ही सुन्दर है जिसने सब लोगो का मन मोह लिया, उन्होंने पैसे दान देते हुए कहा था कि ये दान मेरी ज़िन्दगी का सबसे समझदारी वाला निवेश है जो कि मैंने लाखों लोगों कि ज़िंदगिया बदलने के लिए किया है |




वारेन बुफे कहते है कि हम सभी का दायित्व है कि जिस दुनिया ने हमें सबकुछ दिया है उसे आखिर में कुछ तो लौटने का हमारा भी कुछ तो दायित्व तो बनता है | बस सिर्फ इसी वजह से आज उन्हें दुनिया में बहुत प्रसिद्धि दिलाई |

You May Also Like

Amit Bhadana Life Story and Success Story

दोस्तों आप सब ने Amit Bhadana की यूट्यूब, फेसबुक, और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पे वीडियोस तो खूब देखी होंगी लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे है जो अमित की…
View Post

Charlie Chaplin Biography in Hindi | चार्ली चैपलिन की जीवनी

चार्ल्स स्पेंसर चैपलिन (Charlie Chaplin) का जन्म 16 अप्रैल 1889 लंदन, इंग्लैंड में हुआ था। उनके पिता एक बहुमुखी गायक और अभिनेता थे; और लिली हार्ले के मंच नाम के…
View Post

APJ Abdul Kalam Biography in Hindi | The Missile Man of India

ए पी जे अब्दुल कलाम (अवुल पकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम) एक एयरोस्पेस वैज्ञानिक थे, जो मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से स्नातक करने के बाद भारत के रक्षा विभाग में शामिल…
View Post