Best Story to become Entrepreneur by Samosa Guy in Hindi

Photo of author

By Hitesh Kumar

एक समय की बात है एक बहुत बड़ी कंपनी के गेट के सामने एक समोसे की बहुत ही प्रसिद्ध दुकान थी, लंच और सुबह के नाश्ते के समय में अक्सर कंपनी के कर्मचारी वहां आकर समोसे खाया करते थे |
एक दिन उसी कंपनी के मैनेजर वहां पर समोसे खाने आये और समोसे खाते खाते मजाक के मूड में उस समोसे वाले से कहने लगे की “यार रामप्रसाद, तुम्हारी दुकान बहुत ही अच्छे से चल रही है, लेकिन तुम्हे नहीं लगता की तुम अपना समय ये समोसे बनाने और बेचने में व्यर्थ कर रहे हो ?’ सोचो अगर तुम हमारी कंपनी में या हमारी तरह किसी कंपनी में काम करते तो आज तुम कहां होते, शायद आज तुम भी किसी कंपनी के मैनेजर होते बिलकुल मेरी तरह |”
इसी बात पर समोसे वाले ने बहुत सोचा और कहा, “सर मेरा ये काम आपके काम से बहुत बेहतर है, क्या आपको याद है की आज से 10 साल पहले जब मैं एक छोटी सी टोकरी में समोसे बेचा करता था तब आपने इस कंपनी में जॉब लगी थी, तब मैं एक महीने के मात्र हज़ार रूपए कमाता था और आपकी कमाई एक महीने के 20 हज़ार थी |”
इन 10 सालों में हम दोनों ने बहुत ही मेहनत की
आप आज एग्जीक्यूटिव से मैनेजर बन गए है
और मैं टोकरी से एक प्रसिद्ध दूकान का मालिक बन गया |
आज आप की कमाई 20,000 से 40,000 रूपए महीना हो गयी |
और मैं हज़ार से 2 लाख रूपए महीना कमाने लग गया |
परन्तु इसका मतलब ये नहीं की मेरा काम आपके काम से बेहतर है मेरा ये मतलब नहीं है |
ये तो मैं अपने बच्चों के कारण कर रहा हूँ |
जरा एक बार सोचिये, मैंने तो बहुत ही काम कमाई पर धंधा शुरू किया था, मगर मेरे बेटों को ये सब शुरू से नहीं करना पड़ेगा और न ही मेरी तरह इतनी मेहनत करनी पड़ेगी धंधा जमाने में |
मेरी दूकान मेरे बेटों को मिलेगी, मैंने जो भी मेहनत की है, उसका लाभ मेरे बेटे उठाएंगे | पर आपकी जो भी आजतक की मेहनत है आपकी कंपनी के प्रति, उसका लाभ आपके मालिक के बच्चे उठाएंगे |
अब आपके बेटे को आप अपनी जगह पर डायरेक्ट तो नहीं बिठा सकते ना… उसे भी बिलकुल आप ही की तरह बिलकुल जीरो से शुरुआत करनी पड़ेगी .. और अपने कार्यकाल के अंत में वो भी वही पहुँच जायेंगे जहा पर आप हो |
जबकि मेरा बेटा इस बिज़नेस को यहाँ से आगे ले जायेगा और अपने कार्यकाल में हम सबसे बहुत आगे निकल जायेगा |
अब आप ही बताइये सर की किसका समय व्यर्थ जा रहा है ?”
मैनेजर ने समोसे वाले को समोसे के पैसे दिए और बिना कुछ बोले वहां से चला गया |

Entrepreneur बनने के लिए अच्छा सबक |

अगर आपको ये कहानी अच्छी लगी हो तो इसको जयादा से ज्यादा शेयर करें | अगर आपके पास भी कोई अच्छी कहानी है – इंस्पिरेशनल, मोटिवेशनल या अन्य कुछ एंटरटेनिंग से संबंधित तो हमसे info@gossipjunction.in पर शेयर करें अगर हमें आपकी कहानी अच्छी लगी तो हम आपके नाम के साथ उस कहानी को प्रदर्शित करेंगे |
धन्यवाद् |