Chidiya ka Ghar | Jeevan ka Sach – Beautiful Lines

Chidiya ka Ghar | Jeevan ka Sach – Beautiful Lines

**चिड़िया का घर – लाजवाब पंक्तियाँ**

 

*तन्हा बैठा था एक दिन मैं अपने घर में,

चिड़िया बना रही थी घोंसला रोशनदान में …||*

 

*पल भर में आती पल भर में चली जाती थी वो,

छोटे-छोटे तिनके अपनी चोंच में भर लाती थी वो…||*

 

*बना रही थी वो भी अपना घर एक प्यारा,

कोई तिनका था, ना ईंट उसकी गारा…||*

 

कुछ समय बाद….

*मौसम बदला, हवा के झोंके आने लगे,

नन्हे से दो बच्चे घोंसले में चहचहाने लगे…||*

 

*पाल रही थी चिड़िया उन्हें,

पंख निकल रहे थे दोनों के,

पैरों पर खड़ा कर रही थी उन्हें…||*

 

*देखता था मैं हर रोज उन्हें,

जज्बात मेरे उनसे कुछ जुड़ से गए,

पंख निकलने पर दोनों बच्चे,

माँ को छोड़ अकेला उड़ गए…||*

 

इसे देखकर मेरे मन में एक सवाल आया……

 

*चिड़िया से पूछा मैंने,

तेरे बच्चे तुझे अकेला क्यों छोड़ गए,

तू तो माँ थी उनकी,

फिर ये प्यारा रिश्ता क्यों तोड़ गए? …||*

 

*चिड़िया बोली…

परिंदे और इंसान के बच्चे में बस यही फर्क तो है…||*

 

*इंसान का बच्चा…

पैदा होते ही अपना हक़ जमाता है,

न मिलने पर वो माँ बाप को

कोर्ट कचहरी तक भी ले जाता है…||*

 

*मैंने बच्चों को जन्म दिया,

पर करता कोई मुझे याद नहीं,

मेरे बच्चे क्यों रहेंगे साथ मेरे,

क्योंकि मेरी कोई जायदाद नहीं…||*

 

दोस्तों,
अगर आपको ये पंक्तियाँ अच्छी लगी तो प्लीज शेयर करे |

Follow us
Facebook – https://www.facebook.com/gossipjunctionin/

Twitterhttps://twitter.com/gossipjunction

Pinteresthttps://in.pinterest.com/gossipjunction/

Instagramhttps://www.instagram.com/gossipjunction/

admin Avatar
Hitesh Kumar

Hitesh Kumar

मैं Hitesh Kumar, डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत एक अनुभवी पेशेवर हूँ। डिजिटल दुनिया में रचा-बसाव के साथ-साथ मुझे लिखने का भी गहरा शौक है, यही वजह है कि मैं “Gossip Junction” का Founder और writer हूँ। गॉसिप जंक्शन पर मैं सिर्फ मनोरंजन की खबरें ही नहीं परोसता, बल्कि प्रेरणादायक कहानियां, सार्थक उद्धरण, दिलचस्प जीवनी, आधुनिक तकनीक और बहुत कुछ लिखकर पाठकों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराता हूँ।