Raju Srivastav Biography in Hindi | राजू श्रीवास्तव जीवन परिचय

Raju Srivastav Biography in Hindi | राजू श्रीवास्तव जीवन परिचय

राजू श्रीवास्त्व जो की भारत देश का एक जाना माना चेहरा, एक हास्य अभिनेता, स्टैंडप कॉमेडियन आज (21 सितम्बर 2022) को इस दुनिया को अलविदा कह दिया है | उनको 10 अगस्त को हार्ट ब्लॉकेज की समस्या के कारण हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था | इस 41 दिनों के लम्बे इलाज के बाद उनका देहांत हो गया है | पूरी दुनिया को हंसाने वाला इंसान आज इस दुनिया को छोड़ के चला गया है |

राजू श्रीवास्त्व जी का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में एक छोटे से घर में हुआ था | वह मुख्यः रूप से गजोधर के किरदार के कारण बहुत फेमस चेहरा बन गए थे | आज हम उनकी जीवनी के बारे में कुछ अनसुनी कुछ नयी पुरानी बातों के बारे में इस ब्लॉग में बताने का पूरा प्रयास करेंगे |

राजू श्रीवास्त्व जिनका पिछले 41 दिनों से दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था | इलाज के दौरान उनके स्वास्थ्य में कुछ उतार चढ़ाव आ रहे थे | उनकी मृत्यु से कुछ समय पहले तक खबर मिल रही थी की उनके स्वास्थ्य में अब सुधार हो गया था | परन्तु अब 21 सितम्बर को खबर मिली की उनका देहांत हो गया है | इस खबर से आज पूरा देश शोक मना रहा है | उनका हास्य का कार्यकाल 29 साल तक चला | अपने जीवन के 29 साल उन्होंने लोगों को हसांने में समर्पित कर दिए |

पढ़िए राजू श्री वास्तव का सम्पूर्ण जीवन परिचय।

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय

वास्तविक नाम (Actual Name)  सत्य प्रकाश श्रीवास्तव
फेमस नाम (Famous Name)  गजोधर
जन्म (Birth)  कानपुर, उत्तर प्रदेश (25 दिसंबर 1963)
मृत्यु (Death) AIIMS, Delhi (21 सितम्बर 2022)
कार्य (Work)  हास्य कलाकार
पिता (Father)  रमेश चंद्र श्रीवास्तव
माता (Mother)  सरस्वती श्रीवास्तव
भाई (Brother)  दीपू श्रीवास्तव
पत्नी (Wife)  शिखा श्रीवास्तव
पुत्र (Son)  आयुषमान श्रीवास्तव
पुत्री (Daughter)  अंतरा श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव उम्र (Age) – 58 वर्ष

राजू श्रीवास्तव नेट वर्थ (Net Worth) – 15 – 20 करोड़ रूपए |

राजू श्रीवास्तव के शिक्षा (Education)

राजू श्रीवास्तव जी का जन्म एक बहुत ही माध्यम वर्गीय परिवार में श्री रमेश चंद्र श्रीवास्तव जी के यहाँ कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ था | इनके पिता भी बहुत ही जाने माने हिंदी कवि थे | इनके पिता को बलाई काका के नाम से भी जानते थे | राजू श्रीवास्तव ने अपनी प्राइमरी शिक्षा कानपूर से ही प्राप्त की |

राजू श्रीवास्तव का फ़िल्मी करियर

फिल्म का नाम भूमिका वर्ष
तेज़ाब विशेष उपस्थिति (Guest appearance) 1988
मैंने प्यार किया ट्रक क्लीनर 1989
बाज़ीगर कॉलेज विद्यार्थी 1993
मिस्टर आज़ाद 1993
अभय 1994
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया बाबा चिन चिन चू 2001
वाह! तेरा क्या कहना बन्ने खान का सहायक 2002
मैं प्रेम की दीवानी हूँ शम्भू 2003
विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्स इंस्पेक्टर जेके 2006
बिग ब्रदर ऑटो चालक तथा रिज़वान अहमद 2007
बॉम्बे टू गोवा एंथनी गोंसाल्वेस 2007
भावनाओं को समझो दया फ्रॉम गया 2010
बारूद: द फायर – अ लव स्टोरी 2010
टॉयलेट: एक प्रेम कथा 2017
फिरंगी विशेष उपस्थिति (Guest appearance) 2017

Raju Srivastav का TV करियर

राजू श्रीवास्तव की असली पहचान टीवी से ही हुई थी | उन्होंने कुछ बेहतरीन टीवी प्रोग्राम में काम किया था | उनमे से कुछ प्रमुख शक्तिमान, बिग बॉस 3, the ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस, कॉमेडी का महाकुम्भ रहे | इनमे से उन्होंने the ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में सेकंड रनर अप रहे | | The ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज की वजह से उनकी इस जगत में पहचान बानी | हालांकि वो इस शो के विनर नहीं रहे परन्तु पहचान बनाने में सफल रहे |

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा भारत में स्वछता अभियान के लिए भी राजू श्रीवास्तव को नामांकित किया गया था |

 

People Also Ask

  1. राजू श्रीवास्तव का गाँव कौनसा है?
    राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले थे, लेकिन उन्नाव के पास मगरायर गांव में उनका पुश्तैनी घर आज भी है।
  2. राजू श्रीवास्तव के परिवार में कौन कौन है?
    राजू श्रीवास्तव के परिवार में उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव व उनके दो बच्चे हैं। एक बेटा आयुष्मान और बेटी अंतरा श्रीवास्तव है। बेटी अंतरा एक असिस्टेंट डायरेक्टर हैं |
  3. राजू श्रीवास्तव की उम्र क्या है?
    मृत्यु के समय उनकी उम्र 58 वर्ष थी |
  4. राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ?
    राजू श्रीवास्तव जी का जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपूर में हुआ था |
  5. राजू श्रीवास्तव का निधन कैसे हुआ?
    Raju Srivastav Death Reason: कॉमेडी के बेताज बादशाह राजू श्रीवास्तव (गजोधर) का बुधवार को हार्ट अटैक से दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में निधन हो गया है। राजू की मौत से उनके परिवार के साथ-साथ पूरा देश भी सदमे में हैं। मौत से 41 दिन की लंबी जंग लड़ने के बाद आखिरकार 21 सितंबर बुधवार को राजू जिंदगी की जंग हार गए।

 

admin Avatar
Hitesh Kumar

Hitesh Kumar

मैं Hitesh Kumar, डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत एक अनुभवी पेशेवर हूँ। डिजिटल दुनिया में रचा-बसाव के साथ-साथ मुझे लिखने का भी गहरा शौक है, यही वजह है कि मैं “Gossip Junction” का Founder और writer हूँ। गॉसिप जंक्शन पर मैं सिर्फ मनोरंजन की खबरें ही नहीं परोसता, बल्कि प्रेरणादायक कहानियां, सार्थक उद्धरण, दिलचस्प जीवनी, आधुनिक तकनीक और बहुत कुछ लिखकर पाठकों को जीवन के विभिन्न पहलुओं से रूबरू कराता हूँ।