CDS Bipin Rawat Biography Birth, Family, Education, Military Career in Hindi

Photo of author

By admin

आज यहाँ हम CDS बिपिन रावत जी की जीवनी के बारे में बात कर रहे है, जो दुर्भाग्य से अब हमारे साथ नहीं हैं। परन्तु वे हमारे दिल में हमेशा जीवित रहेंगे | जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस थे। IAF Mi17V5 हेलीकॉप्टर 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें CDS बिपिन रावत के परिवार के सदस्य और कुछ कर्मचारी सवार थे। उन्हें भारतीय वायुसेना ने उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सदस्यों के साथ मृत घोषित कर दिया। इस दुखद भरी घडी में, उनके जीवन पर एक नज़र डालतें हैं|

CDS Bipin Rawat Biography in Hindi

Birth 16th March 1958 (Pauri, Uttarakhand)
Death 8th December 2021 (Coonoor, Tamil Nadu)
Age 63 Year
Education National Defence Academy (B.Sc. ) I.M.A Defence

Services Staff College (M. Phil)

U.S. Army Command & General Staff College (ILE)

Chaudhary Charan Singh University (PhD)

Wife Madhulika Rawat
Father Lt. General Laxman Singh Rawat
Services 16th December 1978 – 8th November 2021
Awards Param Vishisht Seva Medal Uttam Yudh Seva Medal

Ati Vishisht Seva Medal

Yudh Seva Medal

Sena Medal

Vishisht Seva Medal

Bipin Rawat Birth, Family, and Kids

CDS बिपिन रावत जी का जन्म उत्तराखंड में हुआ था | उनके पिता, लच्छू सिंह रावत (लक्ष्मण सिंह रावत) ने भी भारतीय सेना की सेवा की और लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर कार्यरत रहकर देश की सेवा की। उनकी मां उत्तराखंड के उत्तरकाशी के एक पूर्व विधायक की बेटी थीं।

CDS बिपिन रावत और मधुलिका जी की दो बेटियां हैं – कृतिका रावत और तारिणी रावत |

Bipin Rawat Education

उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा देहरादून के कैम्ब्रियन हॉल स्कूल और शिमला के सेंट एडवर्ड स्कूल में प्राप्त की और 1997 में फोर्ट लीवेनवर्थ, कंसास में यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी कमांड और जनरल स्टाफ कॉलेज (USACGSC) में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC), वेलिंगटन और हायर कमांड कोर्स से स्नातक भी किया था। डीएसएससी में अपने कार्यकाल से, उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा अध्ययन में एमफिल की डिग्री के साथ-साथ प्रबंधन और कंप्यूटर अध्ययन में डिप्लोमा प्राप्त किया। 2011 में, उन्हें सैन्य-मीडिया रणनीतिक अध्ययन पर उनके शोध के लिए सीसीएस विश्वविद्यालय, मेरठ द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था।

Bipin Rawat Date of Rank

Rank Component Date of Rank
Second Lieutenant Indian Army 16th Dec 1978
Lieutenant Indian Army 16th Dec 1980
Captain Indian Army 31st July 1984
Major Indian Army 16th Dec 1989
Lieutenant Colonel Indian Army 1st June 1998
Colonel Indian Army 1st Aug 2003
Brigadier Indian Army 1st Oct 2007 (Senior – 17 May 2007)
Major General Indian Army 20th Oct 2011 (Substantive, Senior – 11th May 2010)
Lieutenant General Indian Army 1st June 2014 (Substantive)
General (COAS) Indian Army 1st Jan 2017
General (CDS) Indian Armed Forces (Tri-services) 31st Dec 2019

CDS Bipin Rawat Awards and Honors

इन सम्मानों का उल्लेख किये बिना बिपिन रावत की जीवनी अधूरी रहेगी।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने अपने 40 से अधिक वर्षों के करियर के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए कई पदक और सम्मान प्राप्त किए हैं। जो की इस प्रकार है –

  1. Param Vishisht Seva Medal
  2. Uttam Yudh Seva Medal
  3. Ati Vishisht Seva Medal
  4. Yudh Seva Medal
  5. Sena Medal
  6. Vishisht Seva Medal
  7. Wound Medal
  8. Samanya Seva Medal
  9. Special Service Medal
  10. Operation Parakram Medal
  11. Sainya Seva Medal
  12. High Altitude Service Medal
  13. Videsh Seva Medal
  14. 50th Anniversary of Independence Medal
  15. 30 Years Long Service Medal
  16. 20 Years Long Service Medal
  17. 9 Years Long Service Medal
  18. MONUSCO

CDS Bipin Rawat Death

भारतीय वायु सेना द्वारा 8 दिसंबर 2021 को भारतीय सशस्त्र बलों के रक्षा प्रमुख को मृत घोषित कर दिया गया है। वह IAF Mi 175 V5 हेलीकॉप्टर में सवार थे, जो तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Gossip Junction की तरफ से CDS बिपिन रावत जी को शत शत नमन | भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे | वे आज भी हमारे दिलों में ज़िंदा है | सलूट है Gossip Junction की तरफ से |
जय हिन्द जय भारत |